HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। रेलवे प्रशासन के लाख दावों के बावजूद ट्रेनों की लेटलतीफी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को भी कई अहम ट्रेनें निर्धारित समय से काफी देर से स्टेशन पर पहुंचीं, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
सुबह से ही प्लेटफॉर्म पर यात्री ट्रेन का इंतजार करते नजर आए। लेकिन ट्रेनें निर्धारित समय पर नहीं पहुंचीं, जिससे बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं को खासी दिक्कतों से गुजरना पड़ा।
गुरुवार को आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस करीब एक घंटा 12 मिनट की देरी से पहुंची। वहीं रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस, बरेली इंटरसिटी, बरेली-दिल्ली पैसेंजर, कार्बेट पार्क लिंक एक्सप्रेस, राज्यरानी एक्सप्रेस और रानीखेत एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेनें भी पांच से बीस मिनट की देरी से स्टेशन पर पहुंचीं।
ट्रेन के इंतजार में बैठे यात्रियों ने बताया कि ट्रेनों की लेटलतीफी रोजमर्रा की समस्या बन चुकी है। खास तौर पर दूसरे जिलों से आने वाले यात्रियों को ज्यादा दिक्कत होती है क्योंकि उन्हें आगे की यात्रा भी तय करनी होती है।
इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह ने बताया कि, “ट्रेनें हापुड़ में ज्यादा देरी से नहीं आ रही हैं, बल्कि आगे के स्टेशनों से ही विलंब हो रहा है, जिसका असर यहां भी देखने को मिलता है।”
यात्रियों का कहना है कि रेलवे को ट्रेनों के संचालन में सुधार लाना चाहिए ताकि समय पर यात्रा पूरी हो सके। रोजाना हो रही देरी से न सिर्फ लोगों का समय बर्बाद होता है, बल्कि कई बार जरूरी काम भी छूट जाते हैं।
Social Plugin