HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। जिले में बारिश के बाद वायरल बुखार ने रफ्तार पकड़ ली है। शहर से लेकर गांवों तक बड़ी संख्या में लोग बुखार की चपेट में आ रहे हैं। यह सामान्य बुखार नहीं है, बल्कि इससे लिवर पर सूजन, गले में खराश, और तेज सिरदर्द जैसी समस्याएं भी सामने आ रही हैं।
गुरुवार को जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की ओपीडी में तीन हजार से अधिक मरीजों का इलाज किया गया। हापुड़ सीएचसी में 1800 से अधिक मरीज पहुंचे, वहीं जिला अस्पताल की ओपीडी में 1200 से ज्यादा मरीजों का पंजीकरण हुआ।
डॉ. अशरफ अली, फिजिशियन (सीएचसी), ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ी है, जिन्हें बुखार के साथ लिवर संबंधी परेशानी, पेट में दर्द, और सिर में तेज़ दर्द की शिकायत हो रही है। कई मामलों में शरीर में कमजोरी और थकान भी अधिक देखी गई है।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में मरीजों के लिए नि:शुल्क जांच और उपचार की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी भी स्थिति में अयोग्य (झोलाछाप) चिकित्सकों से बचें, और स्वास्थ्य समस्या होने पर नज़दीकी सरकारी अस्पताल में ही जांच करवाएं।
🟩 स्वास्थ्य विभाग की सलाह:
* लक्षण दिखते ही डॉक्टर से संपर्क करें
* स्वच्छ पानी का सेवन करें
* झोलाछाप डॉक्टरों से सावधान रहें
* भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें
Social Plugin