HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मंगलवार को हापुड़ में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस और विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो दल वोट चोरी और लोकतंत्र के हनन के लिए बदनाम रहे हैं, आज वही ईवीएम और लोकतंत्र पर सवाल खड़े कर रहे हैं, जो कि पूरी तरह से हास्यास्पद है।
उन्होंने सीधे तौर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिनका अतीत चुनावी अनियमितताओं से जुड़ा रहा हो, वे दूसरों को लोकतंत्र का पाठ पढ़ाने की स्थिति में नहीं हैं। उन्होंने याद दिलाया कि इंदिरा गांधी का चुनाव न्यायालय द्वारा रद्द किया गया था, जिसके बाद देश ने आपातकाल जैसी काली रात देखी थी।
विपक्ष की तुलना "नेपाल हिंसा" से गलत: चौधरी
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि कुछ विपक्षी नेता नेपाल की घटनाओं को भारत से जोड़कर भ्रामक तुलना कर रहे हैं, जबकि भारत का लोकतंत्र संवेदनशील, सजग और मजबूत है। उन्होंने कहा कि यह सब विपक्ष की तथ्यहीन राजनीति और संकीर्ण सोच का परिचायक है।
सेवा पखवाड़ा का होगा आयोजन
प्रदेश अध्यक्ष ने जानकारी दी कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। हापुड़ जिले में इसका शुभारंभ जिला कार्यालय पर रक्तदान शिविर से होगा, जिसमें भाजपा कार्यकर्ता भाग लेंगे। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य जांच शिविर सहित अनेक जनहितकारी गतिविधियां संचालित की जाएंगी।
वक्फ संशोधन विधेयक पर बोले– कोर्ट के फैसले का स्वागत
वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर प्रतिक्रिया देते हुए भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि सरकार ने यह विधेयक साफ नीयत और सबके हित में लाया था, ताकि अवैध कब्जों पर रोक लगे और महिलाओं को प्रतिनिधित्व मिल सके। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका पर सरकार और जनता का पूर्ण विश्वास है और कोर्ट के फैसले का सम्मान किया जाएगा। साथ ही, आवश्यक हुआ तो आदेश की समीक्षा कर आगे की रणनीति तय की जाएगी।
संगठनात्मक चर्चा में जुटे नेता
इससे पहले सर्किट हाउस पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने भूपेंद्र चौधरी का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठन की गतिविधियों और आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की।
इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया, जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, जिला महामंत्री राजीव सिरोही, विधायक हरेंद्र तेवतिया, ब्लॉक प्रमुख निशांत सिसोदिया, नगर पालिका अध्यक्ष विभु बंसल समेत अनेक कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Social Plugin