Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

मोटर जलने से तीन कॉलोनियों में पेयजल संकट, टैंकर भी नहीं बने सहारा


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। स्वर्ग आश्रम रोड स्थित नलकूप की मोटर अचानक खराब हो जाने से त्यागी नगर, इंद्रलोक कॉलोनी और न्यू शिवपुरी समेत आसपास के क्षेत्रों में रविवार शाम से ही पेयजल आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई। इससे इलाके के करीब 500 परिवारों को गंभीर संकट का सामना करना पड़ा।

पालिका प्रशासन द्वारा सोमवार को देर शाम तक नई मोटर लगाए जाने के बाद ही आपूर्ति बहाल हो सकी, लेकिन तब तक लोग 24 घंटे तक बूंद-बूंद पानी को तरसते रहे। नगर पालिका ने टैंकरों से पानी पहुंचाने की कोशिश की, परंतु आपूर्ति नाकाफी साबित हुई। लोगों का कहना है कि टैंकर सभी जगह नहीं पहुंचे और जहां पहुंचे भी, वहां पानी की मात्रा बेहद कम थी।



स्थानीय निवासियों ने नाराजगी जताते हुए बताया कि पालिका के पास ऐसी स्थिति से निपटने के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है। न तो अतिरिक्त मोटर उपलब्ध है और न ही मोहल्लों में लगे हैंडपंप चालू हालत में हैं।

त्यागी नगर निवासी सुरेश त्यागी ने बताया कि नलकूप की मोटर खराब होते ही मोहल्ले में हाहाकार मच गया। कई घरों में तो खाना भी नहीं बन पाया। टैंकर आया जरूर, लेकिन आधे मोहल्ले को भी पानी नहीं मिल पाया।



पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि मोटर की खराबी की सूचना मिलते ही टीम को भेज दिया गया था। सोमवार शाम तक मोटर बदलकर आपूर्ति शुरू करा दी गई है। साथ ही मोहल्लों में टैंकर भेजकर अस्थायी व्यवस्था की गई थी।

फिलहाल जलापूर्ति बहाल हो चुकी है, लेकिन इस घटना ने नगर पालिका की आपात व्यवस्थाओं की पोल जरूर खोल दी है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि भविष्य में ऐसी समस्या दोबारा न हो, इसके लिए पालिका को बैकअप मोटर और चालू हैंडपंप जैसी सुविधाएं सुनिश्चित करनी चाहिए।