Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

सितंबर की धूप ने बढ़ाई बेचैनी, दोपहर में चिलचिलाती गर्मी से लोग बेहाल


हापुड़। सितम्बर के महीने में जहां हल्की ठंडक की उम्मीद की जाती है, वहीं बुधवार को अचानक बढ़ी धूप और गर्मी ने लोगों को चौंका दिया। सुबह से ही सूरज की किरणों ने तेज तेवर दिखाए, और जैसे-जैसे दिन चढ़ा, गर्मी का असर भी बढ़ता गया।

दोपहर 12 बजे के आसपास बाजारों में खरीदारी को निकली युवतियां व महिलाएं तेज धूप में बेहाल नजर आईं। चेहरे पर दुपट्टा, सिर पर छाता और आंखों पर चश्मा—हर कोई गर्मी से बचने की कोशिश करता दिखाई दिया, मगर तपती धूप और चलती गर्म हवाओं ने राहत नहीं दी।

उमस ने भी बढ़ाई परेशानी

तेज धूप के साथ-साथ बढ़ती उमस ने लोगों को और ज्यादा परेशान किया। नमी भरी हवा ने पसीना छुड़ा दिया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि सितंबर में इस तरह की गर्मी ने कई सालों बाद फिर से सताया है।

क्या बोले बाजार के दुकानदार?

बर्तन बाजार में दुकान चला रहे शिवकुमार गुप्ता ने बताया—

"पिछले कुछ दिनों से मौसम थोड़ा ठीक था, लेकिन आज धूप ने हालत खराब कर दी। ग्राहक भी दोपहर में कम आ रहे हैं।"



डॉक्टरों की सलाह:

* दोपहर 12 से 3 बजे के बीच धूप में निकलने से बचें

* पानी, नींबू-पानी और छाछ का सेवन करें

* हल्के और सूती कपड़े पहनें