Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

तीन करोड़ रुपये की लागत से हापुड़ के सात मोहल्लों में होंगे विकास कार्य


HALCHAL INDIA NEWS

सड़कों और नालियों के साथ स्कूल में चाहरदीवारी व गेट भी बनेगा, नगर पालिका ने शुरू की टेंडर प्रक्रिया

हापुड़। नगर पालिका परिषद शहर के सात प्रमुख मोहल्लों में सड़क व नाली निर्माण, और एक विद्यालय में सुरक्षा हेतु चाहरदीवारी व गेट बनाने जा रही है। ये सभी कार्य 15वें वित्त आयोग की निधि से कराए जाएंगे, जिस पर करीब तीन करोड़ रुपये का खर्च अनुमानित है।

पालिका प्रशासन ने इस योजना के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं, और अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा।



इन मोहल्लों में होंगे काम:

मोहल्ला आदर्शनगर

कार्य: चार गलियों में इंटरलॉकिंग सड़क और नाली निर्माण

लागत: ₹26.40 लाख

मोहल्ला भीमनगर

कार्य: नाली और इंटरलॉकिंग टाइल्स

लागत: ₹44.48 लाख

मोहल्ला अनुज विहार

कार्य: दो स्थानों पर नाली और टाइल्स

लागत: ₹28.94 लाख

सोटावाली (श्मशान घाट)

कार्य: इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाई जाएंगी

लागत: ₹25.28 लाख

बतेस्दा स्कूल के पास क्षेत्र

कार्य: सीसी सड़क और दोनों किनारों पर टाइल्स की पटरी

लागत: ₹78.92 लाख

गांधी बिहार

कार्य: सीसी सड़क और नाली

लागत: ₹19.85 लाख

मोहल्ला नवीकरीम

कार्य: नाली और सीसी रोड का निर्माण

लागत: ₹18.92 लाख

मोहल्ला भगवान नगर

कार्य: डॉ. भीमराव आंबेडकर प्रतिमा के पीछे की गलियों में नाली और इंटरलॉकिंग टाइल्स

लागत: ₹18.92 लाख



विद्यालय में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम

भीमनगर क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय में सुरक्षा बढ़ाने के लिए चाहरदीवारी और मुख्य द्वार का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए ₹32.90 लाख का बजट तय किया गया है।

अधिकारी बोले – “विकास कार्यों को मिलेगी रफ्तार”

नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने जानकारी दी कि—

“शहर के विभिन्न मोहल्लों से लंबे समय से सड़क और जलनिकासी की समस्याओं की शिकायतें मिल रही थीं। अब वित्त आयोग की निधि से यह काम कराया जाएगा। टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू होंगे।”