Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

निरीक्षण के दौरान लापरवाही और अनुशासनहीनता पर वीडीओ निलंबित, जांच शुरू


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। ग्राम पंचायत अनवरपुर में विकास कार्यों के निरीक्षण के दौरान बरती गई लापरवाही और अनुशासनहीन व्यवहार के आरोप में ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) रमेश चंद को निलंबित कर दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) ने कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबन की सूचना दी और जांच आदेश जारी कर दिए हैं।



निरीक्षण के दौरान सामने आईं अनियमितताएं

जानकारी के अनुसार, 16 सितंबर को डीडीओ देवेंद्र प्रताप सिंह को अनवरपुर पंचायत में चल रहे विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन करना था।

आरोप है कि वीडीओ द्वारा न तो ग्रामीणों को पूर्व सूचना दी गई, और न ही मौके पर कार्य से संबंधित अभिलेख प्रस्तुत किए गए।

इतना ही नहीं, निरीक्षण के दौरान डीडीओ से अशोभनीय व्यवहार करने की बात भी सामने आई है।

अनुशासनहीनता के बाद विरोध प्रदर्शन

डीडीओ द्वारा जवाब तलब किए जाने के बजाय, वीडीओ ने अगले ही दिन विरोध स्वरूप कार्य बहिष्कार किया और ब्लॉक कार्यालय परिसर में धरना दिया गया। इस विरोध के दौरान डीडीओ पर झूठे आरोप लगाने का भी प्रयास किया गया, जिसे प्रशासन ने गंभीरता से लिया।



प्रशासन की कार्रवाई

* ग्राम विकास अधिकारी रमेश चंद को निलंबित कर बीडीओ कार्यालय, धौलाना से संबद्ध कर दिया गया है।

* पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी खंड विकास अधिकारी, सिंभावली को सौंपी गई है।

* जांच पूरी होने तक रमेश चंद को मूल पद पर कार्य करने से रोक दिया गया है।

प्रशासन की चेतावनी

जिला प्रशासन ने साफ किया है कि नियमों की अनदेखी और पद की गरिमा के खिलाफ आचरण पर सख्त रवैया अपनाया जाएगा। कोई भी अधिकारी या कर्मचारी यदि कर्तव्यों में लापरवाही करता है या उच्च अधिकारियों से दुर्व्यवहार करता है, तो उसके खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।