हापुड़। दशहरा, दीपावली और छठ पर्व पर घर जाने वालों के लिए राहत भरी खबर है। त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। इन ट्रेनों का लाभ हापुड़ समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के यात्रियों को भी मिलेगा, क्योंकि हापुड़ रेलवे स्टेशन पर तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को ठहराव दिया गया है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, त्योहारों के समय ट्रेनों में आरक्षण फुल हो चुका है, जिस कारण यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेनों की शुरुआत की गई है। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर इन ट्रेनों का दो-दो मिनट का ठहराव तय किया गया है, जिससे स्थानीय यात्रियों को चढ़ने-उतरने में सुविधा होगी।
🚆 आनंद विहार- जोगबनी स्पेशल ट्रेन
यह ट्रेन 20 सितंबर से 29 नवंबर तक हर शनिवार को चलाई जाएगी। ट्रेन सुबह 10:18 बजे हापुड़ पहुंचेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद मुरादाबाद की ओर रवाना हो जाएगी।
🔁 वापसी में, यह ट्रेन हर रविवार जोगबनी से चलेगी, जो सोमवार रात 12:48 बजे हापुड़ पहुंचेगी।
🚆 दिल्ली – सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन
यह ट्रेन 2 अक्टूबर से 27 नवंबर तक हर गुरुवार रात को 12:48 बजे हापुड़ पहुंचेगी।
🔁 वापसी में, हर शुक्रवार सीतामढ़ी से चलकर, यह ट्रेन शनिवार रात 10:23 बजे हापुड़ पहुंचेगी।
🚆 नई दिल्ली – गोरखपुर स्पेशल ट्रेन
इस ट्रेन का संचालन 3 अक्टूबर से 28 नवंबर तक हर शुक्रवार को होगा। ट्रेन दोपहर 3:32 बजे हापुड़ पहुंचेगी।
🔁 वापसी में, शनिवार को गोरखपुर से रवाना होकर, यह ट्रेन रात 9:08 बजे हापुड़ आएगी।
🗣️ अधिकारी बोले:
वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि हापुड़ स्टेशन पर तीन जोड़ी विशेष ट्रेनों को अस्थायी ठहराव दिया गया है। इससे लखनऊ, गोरखपुर और बिहार की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
Social Plugin