Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

करोड़ों की ठगी करने वाला होमगार्ड गिरफ्तार, किसानों और निवेशकों को बनाया था शिकार

 


HALCHAL INDIA NEWS

पिलखुवा: नगर कोतवाली पुलिस ने बड़ी आर्थिक धोखाधड़ी करने वाले आरोपी होमगार्ड योगेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने किसानों और निवेशकों को जमीन के प्लॉट, व्यापार में मुनाफा और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा देकर करोड़ों रुपये ठग लिए थे। पुलिस की कार्रवाई में पलवल, हरियाणा से आरोपी को दबोचा गया है।

पुलिस के अनुसार, योगेंद्र कुमार लगातार ठिकाने बदलकर फरार चल रहा था। वह मूल रूप से मुरादनगर का रहने वाला है और पलवल में किराये के फ्लैट में छुपा था। मंगलवार की सुबह पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।



इसी अभियान के तहत पुलिस ने गय्यूर के सिखेड़ा को भी पकड़ लिया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है और उसे जेल भेजा जा रहा है। नगर कोतवाली की सीओ अनीता चौहान ने बताया कि योगेंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी, छल और अवैध लेनदेन के कई मामले दर्ज हैं। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा।

सीओ ने कहा कि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस का अभियान जारी रहेगा और कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा।