Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

सीसीएसयू में प्रवेश प्रक्रिया फिर बदली, आज जारी होंगे ऑफर लेटर


HALCHAL INDIA NEWS

12 व 13 सितंबर को मिल सकेगा दाखिले का मौका

हापुड़। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) ने स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में बची हुई सीटों पर दाखिले को लेकर प्रवेश कार्यक्रम में एक बार फिर बदलाव किया है। अब अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर 11 सितंबर को जारी किए जाएंगे, जबकि प्रवेश की प्रक्रिया 12 और 13 सितंबर को पूरी की जाएगी।

विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा मंगलवार देर शाम नया कार्यक्रम जारी किया गया, जिसमें स्नातक (यूजी), परास्नातक (पीजी) और एलएलबी पाठ्यक्रमों की मेरिट और प्रवेश तिथियों में संशोधन किया गया है। इससे पहले ऑफर लेटर 9 सितंबर को जारी होने थे, जिसे पहले 10 सितंबर और फिर 11 सितंबर तक आगे बढ़ा दिया गया।



मेरिट व कटऑफ:

* यूजी कोर्सों में यह चौथी मेरिट सूची होगी।

* पीजी में दूसरी और एलएलबी में पहली मेरिट सूची के आधार पर दाखिले होंगे।

* एडेड और राजकीय महाविद्यालयों में बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएससी एग्रीकल्चर (ऑनर्स), एमए, एमएससी, एमकॉम आदि पाठ्यक्रमों में प्रवेश होंगे।

* खेल कोटे की 5 प्रतिशत सीटों को छोड़कर कटऑफ सूची तैयार की जाएगी।

ऑफर लेटर और प्रवेश प्रक्रिया:

* 11 सितंबर को मेरिट में शामिल अभ्यर्थियों को कॉलेजों में ऑफर लेटर जारी किए जाएंगे।

* जो छात्र निर्धारित तिथि तक फीस जमा कर देंगे और ऑफर लेटर स्वीकार कर लेंगे, वे 12 और 13 सितंबर को संबंधित संस्थान में प्रवेश ले सकेंगे।



परीक्षाओं का परिणाम भी जारी:

इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने बीफार्मा (द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर), बीफार्मा (प्रथम व तृतीय सेमेस्टर विशेष परीक्षा) और एमबीबीएस (द्वितीय प्रोफेशनल) के परिणाम भी घोषित कर दिए हैं।

प्रो. नवीन चंद्र, प्राचार्य, एसएसवी पीजी कॉलेज ने बताया कि विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार अभ्यर्थियों को समय से प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर लेनी चाहिए। देर करने पर सीटें भर सकती हैं।