HALCHAL INDIA NEWS
गढ़मुक्तेश्वर: क्षेत्र के गांव अठसैनी के युवक ने पड़ोसी गांव के युवक पर विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
नाजिम ने बताया कि आरोपी ने उनके साले शाहरुख अली को सऊदी अरब में अच्छी नौकरी दिलाने का वादा किया था। आरोपी ने नौकरी के नाम पर डेढ़ लाख रुपये मांगे, जिसे पीड़ित ने दे दिए। लेकिन बाद में साले को गाड़ी चालक की नौकरी के बजाय मजदूरी का काम दिया गया। कुछ समय बाद वह वापस आ गया।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपी ने फर्जी पासपोर्ट भी बनवाया था। जब पैसे वापस मांगने की बात आई तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द कार्रवाई की बात कह रही है।
Social Plugin