Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

पिलखुवा में कार-ऑटो की भिड़ंत, सात लोग घायल


HALCHAL INDIA NEWS

पिलखुवा: नगर कोतवाली क्षेत्र के सरस्वती कट के पास रविवार को एक तेज रफ्तार कार और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में ऑटो में सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है।



सीओ अनीता चौहान ने बताया कि घायलों में ऑटो चालक राशिद, हारिश, नफीस, अरश, यासीन, यामीन और हसनैन शामिल हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल भर्ती कराया। सभी की हालत फिलहाल स्थिर है।

टक्कर के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। इस मामले में अभी तक कोई तहरीर पुलिस को प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने के बाद कार चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।