HALCHAL INDIA NEWS
दहेज के लालच में दूसरी शादी कराने का प्रयास, सात के खिलाफ केस दर्ज
बाबूगढ़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव आरिफपुर सरावनी में एक विवाहिता की सतर्कता से दूसरी शादी की साजिश का भंडाफोड़ हो गया। दहेज के लालच में एक युवक की शादी तय की जा रही थी, लेकिन उसकी पहली पत्नी ने खुद फोन कर निकाह के दस्तावेज और तस्वीरें भेजते हुए सारी हकीकत उजागर कर दी। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है।
आठ लाख रुपये लेकर की थी मंगनी, निकाह की तारीख भी तय
आरिफपुर सरावनी निवासी मनव्वर मेली ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 26 नवंबर 2024 को सूजडू, मुजफ्फरनगर निवासी आस मोहम्मद उनके घर आया था, और अपने बेटे साजिद का रिश्ता उनकी बहन से करने का प्रस्ताव रखा। 1 फरवरी 2025 को आस मोहम्मद, उसकी पत्नी सरताज, बेटे मुंतजिर, शाह मोहम्मद, बेटी समा परवीन, रिश्तेदार गुड्डी और शबनम समेत 15-20 लोग उनके घर मंगनी के लिए आए।
परिजनों ने मेहमानों की खातिरदारी की और करीब आठ लाख रुपये बतौर तोहफा आस मोहम्मद को दे दिए। निकाह की तारीख 13 अप्रैल 2025 तय की गई।
फोन पर सामने आई साजिद की पहली शादी की सच्चाई
कुछ दिन बाद मनव्वर के पास एक महिला का फोन आया, जिसने खुद को साजिद की पत्नी बताया। महिला ने फोन पर ही अपने निकाह से जुड़े दस्तावेज और शादी की तस्वीरें भेजीं, जिनसे पुष्टि हुई कि साजिद पहले से शादीशुदा है। इससे पीड़िता परिवार को गहरा आघात लगा।
दहेज में 20 लाख की मांग, पैसा लौटाने से किया इनकार
मनव्वर का आरोप है कि रिश्ता तय होने के बाद आस मोहम्मद और उसका परिवार 20 लाख रुपये दहेज की मांग करने लगे। जब उन्होंने साजिद की शादी की सच्चाई जानकर रिश्ता तोड़ना चाहा और मंगनी में दिए गए पैसे वापस मांगे, तो आस मोहम्मद ने रुपये लौटाने से इनकार करते हुए धमकी दी।
सामाजिक बदनामी से परेशान, पुलिस से की शिकायत
पीड़ित परिवार का कहना है कि निकाह के कार्ड बांटे जा चुके थे, जिससे सामाजिक स्तर पर बदनामी का सामना करना पड़ा। मामले की गंभीरता को देखते हुए मनव्वर ने एसपी कार्यालय में शिकायत की, जिसके बाद बाबूगढ़ थाने में सात नामजद लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया।
जांच के बाद होगी कार्रवाई : सीओ
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि एसपी के निर्देश पर आस मोहम्मद, सरताज, मुंतजिर, शाह मोहम्मद, समा परवीन, गुड्डी और शबनम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
.jpg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)
.jpeg)



Social Plugin