Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

दहेज के लिए विवाहिता से मारपीट, मासूम बच्चे सहित घर से निकाला


HALCHAL INNDIA NEWS 

पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हापुड़। धौलाना थाना क्षेत्र के पिपलैड़ा गांव की रहने वाली विवाहिता ने ससुराल पक्ष के सात लोगों पर दहेज के लिए उत्पीड़न और मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने मासूम बच्चे के साथ एसपी कार्यालय पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई, जिसके बाद पुलिस ने पति समेत सात आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



निकाह के बाद से ही शुरू हो गया था उत्पीड़न

पीड़िता मुमताज का निकाह वर्ष 2023 में गाजियाबाद के लोनी स्थित सनी बाजार निवासी जावेद के साथ हुआ था। मुमताज ने बताया कि शादी के वक्त परिजनों ने सामर्थ्यानुसार दान-दहेज दिया था, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग उससे संतुष्ट नहीं थे और शादी के कुछ समय बाद ही दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा।

भाई ने दिए थे दो लाख, फिर भी नहीं मिली राहत

मुमताज ने बताया कि उत्पीड़न से परेशान होकर उसके भाई ने अपनी जमीन के मुआवजे से दो लाख रुपये भी ससुराल वालों को दिए, लेकिन इसके बावजूद उनका रवैया नहीं बदला। पीड़िता के अनुसार, 24 अगस्त को पति जावेद, ताऊ इमरान, ताई रजिया, ननद शाहिबा, ननदोई जाऊल, चचिया ससुर साजिद और ननद शाहना ने मिलकर मारपीट की और उसे मासूम बेटे समेत घर से निकाल दिया।



महिला थाना के बाद एसपी से लगाई गुहार

मामले में न्याय की मांग को लेकर मुमताज ने पहले महिला थाने में शिकायत दी, लेकिन कार्रवाई न होने पर एसपी कार्यालय पहुंचकर सीधे अधिकारियों से गुहार लगाई। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी के निर्देश पर सभी सात नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

जांच के बाद होगी कार्रवाई : सीओ

सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर धारा 498A, 323, 504, 506, 406 और दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।