HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। जिले में अब फसलों की डिजिटल निगरानी की जिम्मेदारी गांव के युवाओं को सौंपी जाएगी। खरीफ सीजन की फसलों की सटीक जानकारी जुटाने के लिए कृषि विभाग ने ई-खसरा पड़ताल की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें स्थानीय युवाओं को जोड़ा जाएगा, जिन्हें सर्वे के लिए प्रशिक्षण देने के साथ-साथ प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।
डिजिटल क्रॉप सर्वे से मिलेगी सही जानकारी
खेतों में बोई गई फसल का सही आंकलन करने के उद्देश्य से डिजिटल क्रॉप सर्वे की व्यवस्था लागू की गई है। अब तक यह काम विभागीय कर्मचारियों के जरिए होता था, लेकिन अब गांव स्तर पर तकनीकी रूप से प्रशिक्षित युवाओं की मदद से इस काम को और प्रभावी बनाया जाएगा।
योग्य युवाओं से मांगे गए दस्तावेज
कृषि विभाग ने इच्छुक युवाओं से आवेदन मांगे हैं। उप कृषि निदेशक योगेंद्र कुमार ने बताया कि जो युवा इस कार्य में भाग लेना चाहते हैं, वे विभागीय कार्यालय में आधार कार्ड, बैंक पासबुक की प्रति और पासपोर्ट साइज फोटो जमा कर सकते हैं। दस्तावेजों की जांच के बाद उन्हें प्रशिक्षण शिविर के लिए बुलाया जाएगा।
उप कृषि निदेशक ने कहा—
“फसल सर्वे में युवाओं की भागीदारी से न केवल उन्हें रोजगार का अवसर मिलेगा, बल्कि आंकड़ों की सटीकता भी सुनिश्चित होगी। इससे सरकार की योजनाएं सही लाभार्थियों तक पहुंच सकेंगी।”
योजना के प्रमुख लाभ
* गांव स्तर पर युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण और आर्थिक लाभ
* डिजिटल सर्वे से फसल संबंधी आंकड़े होंगे पारदर्शी
* सरकारी योजनाओं के लाभार्थी तय करने में आसानी
* युवाओं को तकनीकी काम में भागीदारी का मौका
Social Plugin