HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। गांव गजालपुर में काली नदी पर बना पुल टूटने से इलाके के हजारों ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। करीब दो महीने से आठ से अधिक गांवों के लोग आवागमन को लेकर भारी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर के माध्यम से जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय को पत्र भेजकर जल्द से जल्द नया पुल बनवाने की मांग की है।
खुद के खर्चे से बनवाया था पुल
स्थानीय लोगों ने जानकारी दी कि करीब सात साल पहले गांववालों ने सामूहिक चंदा इकट्ठा कर इस पुल का निर्माण कराया था, जो गांवों को आपस में जोड़ने का एकमात्र रास्ता था। लेकिन 16 जुलाई को काली नदी में तेज बहाव और गंगा के अतिरिक्त पानी के चलते यह पुल बह गया।
गांवों का संपर्क टूटा, राह हुई मुश्किल
पुल के टूटने से गजालपुर, बिगास, ददायरा, श्यामपुर, पटना मुरादपुर, जरोठी समेत आसपास के कई गांवों का आपसी संपर्क टूट गया है। ग्रामीणों को अब स्कूल, अस्पताल और बाजार तक पहुंचने में कई किलोमीटर का अतिरिक्त रास्ता तय करना पड़ रहा है, जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी हो रही है।
डीएम ने दिए निर्माण के निर्देश
जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए उन्होंने डीएम से मुलाकात कर पुल निर्माण की मांग रखी है। डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए लोक निर्माण विभाग को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
जमीन की दिक्कत आ रही सामने
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र सिंह ने बताया कि पुल निर्माण के लिए ब्रिज कॉरपोरेशन द्वारा एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है। हालांकि, निर्माण स्थल पर कुछ भूमि संबंधी समस्याएं हैं, जिन्हें शीघ्र हल किया जाएगा।
ये ग्रामीण कर रहे लगातार मांग
पुल निर्माण की मांग को लेकर कलदीप, संजीव ढिल्लन, राजबीर सिंह, हरेंद्र सिंह, राहुल कुमार, मोहित चौधरी, सोनू, सलमान, सीमा, अंकित कश्यप, मांगेराम और प्रमोद शर्मा जैसे दर्जनों ग्रामीणों ने प्रशासन से कई बार संपर्क किया है।
Social Plugin