HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। शहर की जलभराव समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में एक बड़ी पहल हुई है। नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने हापुड़ नगर पालिका और बाबूगढ़ नगर पंचायत को एक-एक करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है, जिससे नालियों और जलनिकासी व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा।
विधायक की पहल पर मिली मंजूरी
नगर विकास मंत्री से हुई मुलाकात के दौरान विधायक सदर विजयपाल आढ़ती ने हापुड़ और बाबूगढ़ क्षेत्र में जलभराव की गंभीर समस्या को उठाया। उन्होंने बताया कि कई मोहल्लों में बिना बारिश के भी जलभराव हो जाता है, जिससे नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
मंत्री ने समस्या की गंभीरता को देखते हुए दोनों निकायों को एक-एक करोड़ रुपये की धनराशि जारी करने की घोषणा की, ताकि जलनिकासी के लिए जरूरी निर्माण कार्य तत्काल शुरू हो सकें।
पुरानी पुलिया होंगी ऊंची, नालों का होगा निर्माण
नगर पालिका अधिकारियों के अनुसार, पुरानी जर्जर और नीची पुलियों के स्थान पर नई और ऊंची पुलियां बनाई जाएंगी, जिससे पानी की निकासी सुचारु हो सके। इसके साथ ही मुख्य मार्गों और भीतरी गलियों में नाली निर्माण कार्य भी कराया जाएगा।
टेंडर प्रक्रिया जल्द होगी शुरू
हापुड़ नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों क्षेत्रों के लिए धनराशि स्वीकृति की सूचना मिल चुकी है। जैसे ही बजट प्राप्त होगा, टेंडर प्रक्रिया शुरू कर निर्माण कार्य कराए जाएंगे।
लंबे समय से उठ रही थी मांग
स्थानीय निवासियों का कहना है कि हर बरसात में गलियां और सड़कें तालाब बन जाती हैं। कई बार पालिका को ज्ञापन भी दिया गया, लेकिन बजट की कमी के कारण काम नहीं हो सका। अब उम्मीद है कि इस राशि से समस्या का स्थायी समाधान होगा।
Social Plugin