HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2025 में एक ही अभ्यर्थी द्वारा दो अलग-अलग जनपदों में परीक्षा देने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने दस्तावेजों में हेराफेरी कर दो बार परीक्षा में शामिल होने का प्रयास किया, लेकिन प्रशासन की सतर्कता से उसकी चालाकी पकड़ में आ गई। पुलिस ने अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जन्मतिथि बदलकर बनवाए दो प्रवेश पत्र
जानकारी के अनुसार, पकड़ा गया युवक सुनील कुमार प्रजापति, निवासी उमरी कलां, थाना रामपुर मनिहारन, सहारनपुर है। उसने अपने आधार कार्ड में अलग-अलग जन्मतिथि दर्शाकर दो प्रवेश पत्र बनवाए और दो जनपदों में परीक्षा दी।
पहली परीक्षा 6 सितंबर को मेरठ, और दूसरी 7 सितंबर को हापुड़ के दिल्ली पब्लिक स्कूल केंद्र पर दी गई।
सूचना मिलते ही सतर्क हुआ प्रशासन
हापुड़ में परीक्षा के दौरान स्टेटिक मजिस्ट्रेट डॉ. विनीत कुमार को मुख्यालय से सूचना मिली कि एक अभ्यर्थी पहले ही दूसरे जिले में परीक्षा दे चुका है और अब हापुड़ में भी परीक्षा में शामिल हो रहा है। इसके बाद केंद्र पर जांच की गई।
जब अभ्यर्थी से पूछताछ की गई तो उसने कबूल किया कि उसने जन्मतिथि बदलकर दो फर्जी पहचान पत्र तैयार किए थे।
पहले में उसका नाम था सुनील कुमार पुत्र विनयपाल, जन्मतिथि 02-09-1987
जबकि दूसरे में नाम था सुनील कुमार प्रजापति पुत्र विजयपाल, जन्मतिथि 12-08-1996
धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज, जांच जारी
स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने सुनील के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेजों के उपयोग और परीक्षा नियमों के उल्लंघन की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि कहीं यह कोई संगठित फर्जीवाड़ा तो नहीं है।
Social Plugin