HALCHAL INDIA NEWS
धौलाना। थाना क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र फेज वन में सोमवार सुबह अचानक आग लगने से राजश्री रेफीकान कंपनी का गोदाम पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग ने कुछ ही समय में फैक्ट्री की बिल्डिंग, फर्नीचर और मशीनरी को नुकसान पहुंचाया। दमकल विभाग की नौ गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पिलखुवा, हापुड़ और गाजियाबाद से दमकल की तीन-तीन गाड़ियां मौके पर तैनात रहीं। पिलखुवा के दमकल विभाग के प्रभारी सचिन बालियान ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग शॉर्ट सर्किट से लगी है, वहीं नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
Social Plugin