Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

गढ़मुक्तेश्वर में युवक पर फायरिंग, परिवार ने दर्ज कराई हत्या के प्रयास की तहरीर


HALCHAL INDIA NEWS

गढ़मुक्तेश्वर। गांव मानक चौक में शनिवार दोपहर हुई गोलीबारी के मामले में घायल किसान तस्वीर सिंह की सेहत में सुधार है। घटना के तीसरे दिन मृत्युदण्ड की नीयत से गोली चलाने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने थाने में हत्या के प्रयास की तहरीर दी है और पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।



बताया जाता है कि तस्वीर सिंह मंडी से नींबू बेचकर लौटे थे और नलकूप के कमरे में खाली क्रेट रखने गए थे तभी किसी ने उन पर ताबड़तोड़ गोली चलाई। गर्दन में लगी गोली के कारण उन्हें तुरंत मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर घातक सुई निकाली। डॉक्टर्स के अनुसार अब उनकी स्थिति स्थिर है और वे आईसीयू में उपचाराधीन हैं।

घायल किसान के छोटे भाई कश्मीर सिंह ने प्राप्त जानकारी के आधार पर रविवार को कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। मामले की जिम्मेदारी संभाल रही पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि शुरुआती पड़ताल में कई सुराग मिले हैं और टीम घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।



पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी सहयोग मांगा है ताकि त्वरित आरोपप्राप्ति संभव हो सके। जांच में पत्थरबाज़ी, किसी पुरानी रंजिश या अन्य किसी कारण की भी जाँच की जा रही है, वहीं फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाने का काम शुरू कर दिया है।