Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

बुगरासी‑भगवानपुर मार्ग पर वारदात: मुठभेड़ के बाद तीन गिरफ्तार, दो घायल


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़ / बुलंदशहर। बुगरासी‑भगवानपुर रोड पर हुई एक लूट की घटना के बाद पुलिस ने मंगलवार रात स्वाट टीम के साथ मुठभेड़ कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। ग्रूमन में पकड़े गए बदमाशों में से दो पैरों में गोली लगने से घायल हैं।

घटना की शिकार पिता‑पुत्र सुराफ व्यवसाय से जुड़े स्वर्णकार हैं। आरोप है कि उन्होंने अमरोहा से जा‑रहे थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनके बहुमूल्य सामान लूट लिए।



घटना का क्रम

* तारीख: 5 सितंबर

* शिकायतकर्ता: अशोक वर्मा व उनका पुत्र टिंकुल वर्मा (स्वर्णकार)

* स्थान: जमतौली गाँव से लौटने के बाद बुगरासी‑भगवानपुर रोड

* विवरण: सराफ पिता‑पुत्र की स्कूटी को रोक कर हथियार दिखाने के बाद सोना‑चांदी और नकदी छीन ली गई

पुलिस कार्रवाई

* सूचना मिली कि बदमाश स्याना से जलालपुर की ओर बाइक से जा रहे हैं

* स्वाट व पुलिस ने जलालपुर रोड पर चेकिंग अभियान चलाया

* आरोपियों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, गोलीबारी हुई

* तीनों गिरफ्तार, दो घायल



किसे पकड़ा गया?

* फैजान, निवासी शेरपुर, हापुड़

* राकेश गिरी, निवासी बछेड़ा खुर्द, पिलखुवा (घायल)

* वसीम, निवासी बहादुरगढ़, हापुड़

* दो अन्य आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

स्वीक्रुति और बरामदगी

* आरोपियों ने लूट की घटना करना स्वीकार किया

* बरामद: करीब 4 किलो चांदी तथा 77 सोने की लौंग

प्रशासन की प्रतिक्रिया

परियोजना निदेशक एनएचएआई अमित प्रणव ने बताया कि पुलिस इस घटना को गंभीरता से ले रही है और बची हुई संपत्तियों की बरामदगी व फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई तेज़ कर दी गयी है।