Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

नवरात्र में ऑटो बिक्री ने तोड़ी रफ्तार, हापुड़ में 25 करोड़ का कारोबार


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। नवरात्र के उत्सव और GST स्लैब में हालिया बदलाव के असर से हापुड़ जिले के वाहन शोरूमों में रौनक लौट आई। त्योहार के नौ दिनों के दौरान जिले में करीब 500 दोपहिया वाहन और 200 से अधिक कारें बिकने से लगभग 25 करोड़ रुपये का व्यापार दर्ज किया गया।

नए कर ढांचे के 22 सितंबर से लागू होने के बाद वाहनों की कीमतों में गिरावट आई है — दोपहिया की कीमतें लगभग 8–16 हजार रुपये तक कम हुईं जबकि कारों पर 40 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक तक छूट का असर देखने को मिला। यह घटती कीमतें और नवरात्र में खरीदारी की परंपरा मिलकर बिक्री में रफ्तार का प्रमुख कारण बनीं।

शोरूम मालिकों के अनुसार ग्राहकों ने त्योहार शुरू होने से पहले ही बुकिंग करानी शुरू कर दी थी और कई ने नवरात्र के दौरान डिलीवरी लेकर वाहन घर ले गए। दिल्ली रोड स्थित टीवीएस शोरूम के मैनेजर आशीष त्यागी ने बताया, “नवरात्र के पहले दिन से ग्राहक भारी संख्या में आ रहे थे। दोपहिया पर खास छूट और उपहार दिए गए — नवरात्र में हमने लगभग 200 दोपहिया की डिलीवरी की।”

त्योहारों के चलते अब शोरूमों में धनतेरस की बुकिंग भी तेज हो चुकी है। कारोबारियों का कहना है कि कीमतों में कमी और त्योहारों की खरीदारी को शुभ मानने की भावना से घरेलू मांग बढ़ी है, जिससे स्थानीय ऑटो बाजार को मजबूती मिली है।

शहर के वाहन विक्रेता उम्मीद जता रहे हैं कि अगर इस रुख को बनाए रखा गया तो आने वाले सप्ताहों में भी बिक्री में वृद्धि की संभावना बनी रहेगी, खासकर धनतेरस और दीपावली के अवसरों पर।