Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

पिलखुवा: उपकेंद्र में रखरखाव के चलते रविवार को 4 घंटे बिजली बंद रहेगी


HALCHAL INDIA NEWS

पिलखुवा। खेड़ा विद्युत उपकेंद्र में रविवार को आवश्यक रखरखाव कार्य के चलते सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली व्यवस्था बाधित रहेगी। उपकेंद्र के अधिशासी अभियंता मनीष कुमार यादव ने बताया कि इस दौरान 11 केवी का VCB बदलने के साथ-साथ उपकेंद्र से जुड़ी फीडरों पर झाड़ियों व पेड़ों की कटाई-छंटाई भी की जाएगी।

अधिशासी अभियंता ने कहा कि यह कार्य लंबी अवधि तक सुरक्षित और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अनिवार्य है। उन्होंने आगे बताया कि निर्धारित समय से पहले काम पूरा होने पर बिजली आपूर्ति जल्द बहाल कर दी जाएगी, इसलिए जरूरी घरेलू एवं औद्योगिक उपकरणों को सुरक्षित रखने की सलाह दी जाती है।

पिलखुवा व आसपास के उपभोक्ताओं से आग्रह है कि रखरखाव के दौरान अनावश्यक लोड न रखें और किसी भी आपात स्थिति में नजदीकी विद्युत विभाग से संपर्क करें।