Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

त्योहारों के बीच ट्रेनों की लेटनेस से यात्रियों की परेशानियां बढ़ीं


HALCHAL  INDIA NEWS

हापुड़। त्योहारों के मौसम में रेलवे सेवा में खासी धीमीयत देखने को मिल रही है। इस दौरान चल रही त्योहार स्पेशल ट्रेनें भी समय से कई घंटे लेट चल रही हैं, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को किशनगंज से अमृतसर के लिए रवाना हुई स्पेशल ट्रेन 12 घंटे तक लेट होकर स्टेशन पहुंची।

इसके अलावा काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस को 3 घंटे 30 मिनट, नौचंदी एक्सप्रेस को 1 घंटे 30 मिनट, गरीब रथ एक्सप्रेस और सत्याग्रह एक्सप्रेस को लगभग आधे घंटे की देरी का सामना करना पड़ा। वहीं नई दिल्ली से गोरखपुर के लिए जाने वाली त्योहार स्पेशल ट्रेन 40 मिनट लेट रही। इसी तरह, सत्याग्रह एक्सप्रेस और पूर्णागिरी जनशताब्दी ट्रेनें भी आधे घंटे तक लेट रहीं। मेमू और शटल पैसेंजर ट्रेनें क्रमशः 1 घंटा 30 मिनट और 1 घंटे की देरी से पहुंचीं।

यात्री इस देरी से काफी परेशान हैं और रेलवे प्रबंधन से समय पर ट्रेन चलाने की मांग कर रहे हैं ताकि त्योहारी सीजन में यात्रा सुगम हो सके।