Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

नवंबर में होंगे सेवानिवृत्त कर्मियों के अधिवेशन — कार्यकारिणी ने बनाई रूपरेखा


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। राज्य स्वायत्त शासन कर्मचारी परिषद की कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को नगर पालिका परिषद के कक्ष में मंडलीय अध्यक्ष भोपाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में परिषद के आगामी अधिवेशन को सफल बनाने के लिए विस्तृत रणनीति तय की गई और कई अहम मुद्दों पर मंथन हुआ।

बैठक में विशेष रूप से जनवरी 2016 से पूर्व सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन से जुड़े विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही नवंबर में प्रस्तावित सेवानिवृत्त कर्मचारी अधिवेशन तथा परिषद के अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा और आयोजकीय व्यवस्था पर चर्चा हुई। कार्यकारिणी में संगठन के भावी महामंत्री के चयन और अधिवेशन में शामिल होने वाले प्रतिनिधियों के अभियान पर भी बातचीत हुई।

बैठक के दौरान संगठन ने स्व. राजीव यादव व राम गोपाल वर्मा के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। बैठक में कुशलपाल सिंह, असलम, राजेंद्र शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, मदन फल गुप्ता एवं अन्य कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। परिषद ने कहा कि अधिवेशन की तिथि व अंतिम कार्यक्रम जल्द घोषित किए जाएंगे और संबंधित तैयारियों को प्राथमिकता दी जा रही है।