HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। पक्का बाग के एक चीनी व्यापारी के गोदाम पर शुक्रवार शाम जीएसटी एसआईबी की छापेमारी में खरीद-बिक्री के भिन्न आंकड़े और पंजीकरण संबंधी गड़बड़ियां उजागर हुईं। जांच कर्मचारियों का कहना है कि प्रतिष्ठान ने वास्तविक खरीद से अधिक मात्रा में बिक्री दिखाकर फर्जी व्यापार रजिस्टर तैयार किए थे और बिक्री का बड़ा हिस्सा गैर-पंजीकृत फर्मों को दर्शाया गया था।
कार्यवाही संयुक्त आयुक्त अजय प्रताप सिंह के निर्देश पर हुई, जिसमें उपायुक्त रमेश कुमार, सहायक आयुक्त विपिन शुक्ला व सीटीओ सतीश तिवारी व विनोद कुमार दूबे सहित टीम मौजूद रही। टीम ने पाया कि चीनी मिलों से वास्तविक खरीदी कम होने के बावजूद बिक्री के आंकड़े अनचेमेसे बढ़ाकर रिपोर्ट किए गए हैं। इस तरह पंजीकृत खातों में कम और अनरजिस्टरड खातों में अधिक लेन-देन दिखाने की प्रवृत्ति मिली है, जिसकी सूचना मुख्यालय को भेज दी गई है।
अधिकारियों ने प्रतिष्ठान के किताबों के साथ-साथ गोदाम में स्टॉक की भी पड़ताल शुरू कर दी है। जैसे ही टीम पहुंची, आसपास के व्यापारी वहां इकट्ठा हो गए और कार्रवाई के बारे में जानकारी मांगने लगे। कुछ व्यापारियों ने आपत्ति जताई, लेकिन अधिकारियों ने पूरी पारदर्शिता से जांच करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद जांच में सहयोग मिलने लगा।
जीएसटी दल ने कहा है कि जांच अभी जारी है और शेष दस्तावेजों व स्टॉक मिलान के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। प्रतिष्ठान पर छापेमारी के कारण इलाके में व्यापारिक गतिविधियों में अस्थायी प्रभाव पड़ा।
Social Plugin