Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

धौलाना: आर्थिक तंगी में बाधित पढ़ाई फिर मिली राह — पुलिस ने उठाया खर्च, परिवार को राशन भी दिया


HALCHAL INDIA NEWS

धौलाना। मिशन शक्ति अभियान के तहत धौलाना थाने की टीम ने एक ऐसे परिवार की मदद कर सबका दिल जीत लिया, जहां आर्थिक तंगी की वजह से एक लड़की की पढ़ाई बीच में ही रुक गयी थी। महिला उपनिरीक्षक रक्षा सिंह व उनके साथियों की पहल से छात्रा का स्कूल में पुनः दाखिला कराया गया और परिवार को जरूरी राशन भी पहुंचाया गया।

प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि बाल्मीकि मोहल्ला में पिता–माँ दोनों पैर से दिव्यांग हैं और उनकी बेटी सातवीं कक्षा में पढ़ती थी। हालिया महीनों में परिवार की आर्थिक परेशानी बढ़ने के कारण छात्रा घरों में काम करने लगी और पढ़ाई छूट गई। थाना टीम को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और परिवार से बातचीत कर बच्ची को पढ़ाई के लिए मनाया गया।

पुलिस ने स्कूल प्रबंधन से समन्वय कर छात्रा का नाम चम्पा बालिका इंटर कालेज में दर्ज कराया। प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने घोषणा की कि छात्रा की शिक्षा से जुड़ा पूरा खर्च वहन किया जाएगा और पढ़ाई में आने वाली किसी भी समस्या का थाने से समाधान कराया जाएगा। साथ ही पुलिस ने परिवार को आवश्यक राशन की व्यवस्था भी कर दी।

इस कार्रवाई से प्रभावित परिवार के चेहरे पर राहत नजर आई। मिशन शक्ति प्रभारी रक्षा सिंह के साथ कांस्टेबल शीतल चौहान, प्रतिभा सिंह, विशाखा और भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद थे। पुलिस ने कहा कि जरूरतमंदों की सहायता के लिए ऐसे कदम जारी रहेंगे और समुदाय से भी सहयोग की अपील की।