Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

मंदिर चोरी के तीन आरोपियों को पकड़ा, मुठभेड़ में दो घायल



HALCHAL INDIA NEWS

हाफिजपुर। हाफिजपुर क्षेत्र में मंदिरों से चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान दो आरोपियों के पैर में गोली लग गई, जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया, जबकि तीसरे साथी को मौके पर ही पकड़ा गया।

घटना की जानकारी देते हुए सीओ पिलखुवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस टीम बुलंदशहर रोड पर ब्रजनाथपुर के पास संदिग्ध गाड़ियों पर नजर रख रही थी। इसी बीच एक कार तेज रफ्तार से आई। जब पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो कार सवारों ने पुलिस पर फायर कर दिया। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आस मोहम्मद, सद्दाम खान तथा योगेश — तीनों निवासी गिनोरा शेख गांव (थाना कोतवाली देहात) — के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने हाफिजपुर के सादिकपुर तथा बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के उपैड़ा स्थित हनुमान मंदिरों से घंटा और त्रिशूल चुराए थे।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अतिरिक्त जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों के आपराधिक संबंधों और संभावित साथियों की छानबीन की जा रही है।

"मुठभेड़ के दौरान दो आरोपी घायल हुए हैं, जिन्हें आवश्यक चिकित्सीय सहायता दी जा रही है। चोरी की घटनाओं से जुड़ी सभी जानकारियों की हम तह तक जांच करेंगे,"
सीओ पिलखुवा अनीता चौहान