HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। दीपावली और छठ जैसे बड़े त्योहारों में घर जाने की योजना बना रहे यात्रियों को इस बार भी ट्रेन में सीट मिलना मुश्किल हो गया है। अधिकांश ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट लंबी हो चुकी है, जबकि कुछ ट्रेनों में तो 'नो रूम' की स्थिति बन गई है। रेलवे द्वारा चलाई गई स्पेशल ट्रेनों में भी राहत के संकेत नहीं दिख रहे हैं।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, 20 अक्तूबर को दीपावली और 25 अक्तूबर से छठ पूजा शुरू हो रही है, जिस कारण उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है।
प्रमुख ट्रेनों में सीटें फुल
इस समय लखनऊ मेल, काशी विश्वनाथ, अवध-असम, पद्मावत, अयोध्या एक्सप्रेस, पूर्णागिरी जनशताब्दी और सद्भावना एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में पहले ही आरक्षण फुल हो चुका है। अधिकांश श्रेणियों में प्रतीक्षा सूची कई अंकों में पहुंच चुकी है।
स्पेशल ट्रेनों में भी नहीं मिल रही राहत
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कुछ त्योहारी विशेष ट्रेनें चलाई हैं, जिनमें से तीन ट्रेनों का अस्थायी ठहराव हापुड़ स्टेशन पर भी तय किया गया है। लेकिन इनमें भी बुकिंग की स्थिति बेहतर नहीं है।
उदाहरण के तौर पर, दिल्ली से सीतामढ़ी जाने वाली स्पेशल ट्रेन में 17 अक्तूबर को स्लीपर में सिर्फ 5 सीटें शेष हैं। वहीं, 24 अक्तूबर को स्लीपर में वेटिंग 54 तक पहुंच गई है। थर्ड एसी श्रेणी में 17 को 34 और 24 को 33 वेटिंग सीटें दिख रही हैं।
यात्रियों की परेशानी बढ़ी
यात्रियों का कहना है कि हर साल त्योहारों के समय यही स्थिति उत्पन्न होती है, लेकिन इस बार भीड़ पहले से अधिक है। कई यात्रियों ने आरोप लगाया कि ई-टिकट बुक करने के बावजूद वेटिंग क्लियर नहीं हो रही, जिससे उन्हें निजी बसों या अन्य महंगे विकल्पों की ओर रुख करना पड़ रहा है।
रेलवे प्रशासन की तैयारी
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त कोच जोड़े जा सकते हैं। वहीं कुछ और अस्थायी ट्रेनों की घोषणा भी संभव है, ताकि भीड़ को कम किया जा सके।
“त्योहारी सीजन को देखते हुए यात्रियों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। हम लगातार स्थिति पर नज़र रख रहे हैं। जरूरत पड़ने पर और ट्रेनें चलाई जाएंगी।”
— रेलवे अधिकारी, हापुड़ स्टेशन
Social Plugin