HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। दशहरे के मद्देनज़र रामलीला मैदान में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्थाओं में कड़ा बदलाव किया है। गुरुवार शाम 4 बजे से शुक्रवार सुबह तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी और मेले के दौरान ट्रैफिक सुचारु बनाए रखने के उपाय किए जाएंगे।
जानकारी के अनुसार, निजामपुर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को शहर के अंदर नहीं आने दिया जाएगा तथा उन्हें हाईवे मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा। मेले के दौरान रावण दहन सामान्यतः शुक्रवार तड़के लगभग 4 बजे होता है, इसलिए रामलीला रात भर चलती है और आसपास के ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में लोग आते हैं — अनेक लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली और अन्य वाहनों से पहुंचते हैं, जिनके कारण मेरठ रोड तिराहे से रामलीला मैदान तक अक्सर जाम की समस्या पैदा हो जाती है।
इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए नगर प्रशासन ने दिल्ली रोड पर अस्थायी पार्किंग स्थल बनाने का निर्णय लिया है, जहां दोपहिया व चारपहिया वाहनों को रखा जा सकेगा और मुख्य मार्गों पर यातायात प्रवाहित रहेगा। साथ ही कुछ चौराहों पर वाहन डायवर्जन की व्यवस्था लागू की जाएगी ताकि मेले के समय पार्किंग व आवागमन बेहतर ढंग से नियंत्रित हो सके।
पुलिस व नगर प्रशासन ने क्षेत्रीय निरीक्षण भी तेज कर दिए हैं। एसपी ज्ञानंजय सिंह के आदेश पर यातायात निरीक्षक छविराम सिंह ने निजामपुर तिराहा, बुलंदशहर रोड के गोल चक्कर और गढ़ रोड के ततारपुर चौराहे का निरीक्षण कर निगरानी और ड्यूटी रोस्टर फाइनल किया। मेरठ रोड तिराहा पर विशेष तौर पर अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे क्योंकि यहीं से मेले की ओर आने वाली भीड़ सबसे अधिक होती है।
यातायात निरीक्षक छविराम सिंह ने बताया, "दशहरे के अवसर पर दुर्घटना व जाम से बचने के लिए भारी वाहनों का डायवर्जन और दिल्ली रोड पर अस्थायी पार्किंग आवश्यक है। जनता से अपील है कि पुलिस द्वारा बताए गए वैकल्पिक मार्गों का पालन करें और आयोजनस्थल के आसपास वाहन खड़ी न करें।"
प्रशासन ने लोगों से भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर संयम और नियमों का पालन करने का आग्रह किया है, ताकि पर्व शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके।
Social Plugin