HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। शासन द्वारा नवरात्र तक सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के आदेश के बावजूद जिले की बड़ी हिस्सेदारी अभी तक गड्ढों से मुक्त नहीं हो सकी है। कुल 304 किलोमीटर सड़क में से मात्र 106 किलोमीटर (लगभग 37%) ही मरम्मत कर पाई गई है। इसके चलते रोजाना सैंकड़ों वाहन सड़कों के खराब हालात में धीमी गति से चलने को मजबूर हैं।
लोक निर्माण विभाग, तीनों नगर पालिका और मंडी समिति को जिले की सड़कों की मरम्मत करनी थी, लेकिन नतीजा निराशाजनक रहा। पिलखुवा पालिका ने अपने हिस्से की लगभग 90%, गढ़ पालिका ने 69% जबकि हापुड़ नगर पालिका ने केवल 30% सड़कें गड्ढा मुक्त कर पाई हैं। वहीं मंडी समिति ने एक भी सड़क की मरम्मत पूरी नहीं की।
अधिकारी बारिश को देरी का कारण बता रहे हैं, हालांकि बजट पहले से मंजूर है। वहीं आम जनता खराब सड़कों की वजह से रोजाना यातायात में दिक्कतों का सामना कर रही है।
मरम्मत के लिए जिम्मेदारी और संख्या
शासन के निर्देशानुसार लोक निर्माण विभाग को 133, पिलखुवा नगर पालिका को 6, हापुड़ नगर पालिका को 17, गढ़ नगर पालिका को 6 और मंडी समिति को 4 सड़कें गड्ढा मुक्त करनी थीं।
अधिकारियों का बयान
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र सिंह ने बताया कि बारिश के कारण कार्य में बाधा आई है। बारिश बंद होने के बाद कम से कम दो दिन सूखने का इंतजार करना पड़ता है, तभी मरम्मत का काम शुरू हो पाता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दिवाली तक सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा।
Social Plugin