HALCHALL INDIA NEWSगढ़मुक्तेश्वर। बरेली में हालिया घटित विवाद के बाद प्रशासन ने गढ़मुक्तेश्वर में जुमे की नमाज के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी कर दी। मस्जिदों और संवेदनशील इलाकों पर सीसीटीवी व ड्रोन के माध्यम से सतत निगरानी रखी गई जबकि पुलिस व पीएसी की टुकड़ियाँ जगह-जगह तैनात रहीं।
सुबह से ही क्षेत्र में पैनी निगाह बनी रही। सीओ स्तुति सिंह ने अपनी टीम के साथ पैदल गश्त की और स्थानीय नेताओं व धर्मगुरुओं से बातचीत कर शांति बनाये रखने का आग्रह किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस दौरान किसी भी प्रकार के सार्वजनिक जुलूस की अनुमति नहीं दी जाएगी और किसी भी तरह का उकसाव स्वीकार्य नहीं होगा।

संवेदनशील इलाकों में विशेष व्यवस्था
कोतवाली क्षेत्र के अलावा सिंभावली व बहादुरगढ़ में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। मस्जिदों के बाहर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रखी गई और जरूरी मार्गों पर चेकिंग की गयी। अधिकारियों ने अफवाहों पर ध्यान न देने व शांति बनाए रखने की अपील जनता से बार-बार करते रहे।
ड्रोन से सतर्क निगरानी
प्रशासन ने ऊँचाई से व्यापक नजर रखने के लिये ड्रोन उड़ाकर इलाके की मॉनिटरिंग की। ड्रोन व सीसीटीवी से मिली ताजा जानकारी के आधार पर बलों को माइग्रेट किया गया जिससे किसी भी अप्रिय घटना की आशंका कम हो सकी।
अधिकारियों का कहना
सीओ स्तुति सिंह ने कहा, “हमारा फोकस कानून-व्यवस्था व सार्वजनिक शांति को सुनिश्चित करना है। स्थानीय समुदाय का सहयोग मिला है इसलिए नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो पाई।” उन्होंने लोगों से संयम बरतने और किसी अनाधिकृत गतिविधि की सूचना पुलिस को देने का अनुरोध भी किया।
प्रशासन का कहना है कि जिले में किसी भी प्रकार की नफरत फैलाने वाली घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और सीमित परमिशन के बिना किसी भी तरह के जुलूस व रैली की इजाजत नहीं दी जाएगी।
Social Plugin