Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हाई-लेवल सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई जुमे की नमाज


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। बरेली में हालिया विवाद के बाद सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश पर जिले में शुक्रवार को जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हुई। प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों पर विशेष निगरानी रखी और धार्मिक स्थलों के आसपास भारी पुलिस तैनात की गई।

नमाज के अवसर पर पुलिस ने फ्लैग मार्च, चौक-चौराहों पर मोबाइल पिज़िशन और महत्वपूर्ण मार्गों पर चेकिंग की व्यवस्था की। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पदस्थ अफसरों और चौकियों की टीमों ने पैदल गश्त कर नागरिकों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।

अफसरों की सक्रिय मौजूदगी

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर रखे रहे। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने संबंधित अधिकारियों से नियमित संपर्क कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सुनिश्चित किया कि नमाज निर्बाध रूप से संपन्न हो।

एसपी के निर्देशानुसार सदर क्षेत्र में सीओ वरुण मिश्रा के नेतृत्व में सदर कोतवाल देवेंद्र सिंह बिष्ट, बाबूगढ़ थाना प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह तथा देहात थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता इलाकों में मुस्तैद रहे और स्थानीय लोगों से सौहार्द बनाए रखने की अपील करते दिखे। पिलखुवा क्षेत्र में सीओ अनीता चौहान भी अपनी टीम के साथ लगातार गश्त कर रही थीं।

शांति का संदेश और प्रशासन की संतुष्टि

प्रशासन ने कहा कि व्यापक सुरक्षा प्रबंधों और आम जनता के सहयोग के चलते नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। पुलिस ने लोगों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और यदि असामान्य हालात दिखें तो नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें।

स्थानीय धार्मिक नेताओं और समुदाय के प्रतिनिधियों ने भी शांति बनाए रखने तथा आपसी समन्वय का आश्वासन दिया, जिससे माहौल नियंत्रित रहा। प्रशासन ने जनता के सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखना सभी की साझा जिम्मेदारी है।