HALCHAL INDIA NEWS
गढ़मुक्तेश्वर। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत बुधवार को गांव बहादुरगढ़ में निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 46 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें आवश्यक दवाएं वितरित की गईं।
शिविर का संचालन राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय की चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपाली मौर्य की देखरेख में हुआ। फार्मासिस्ट रणजीत द्वारा मरीजों को दवाएं दी गईं।
डॉ. दीपाली ने बताया कि शिविर में आने वाले अधिकांश मरीजों में सामान्य मौसमी बीमारियां, कमजोरी और रक्त की कमी पाई गई। महिलाओं व किशोरियों को एनीमिया से बचाव, स्वच्छता और पोषण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं।
उन्होंने कहा कि संतुलित आहार, हरी सब्जियों व आयरन युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन एनीमिया की रोकथाम में सहायक होता है। साथ ही, खानपान में तेल और घी की मात्रा सीमित रखने की सलाह दी गई, ताकि हृदय रोग, मधुमेह व उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों से बचा जा सके।
शिविर के दौरान टीबी, कैंसर, संक्रामक रोगों और अन्य जनस्वास्थ्य मुद्दों पर भी ग्रामीणों को जागरूक किया गया। उपस्थित लोगों से नियमित स्वास्थ्य जांच कराने और रक्तदान जैसे सामाजिक कार्यों में भाग लेने की अपील की गई।
Social Plugin