HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। दीपावली-छठ के त्योहारों को देखते हुए रेल यात्रियों की बढ़ती भीड़ और लंबी वेटिंग के बीच हापुड़ रेलवे स्टेशन पर स्पेशल ट्रेन सेवाओं का विस्तार किया गया है। पहले तीन स्पेशल ट्रेनें वहीं रुकती थीं, अब एक और ट्रेन को ठहराव मिलने से कुल चार स्पेशल ट्रेनों का हापुड़ में ठहराव सुनिश्चित हुआ है — जिससे त्योहारों के दौरान यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
रेल प्रशासन ने बताया कि अतिरिक्त रन के चलते यात्रियों को टिकट व सीट मिलने में सुविधा रहेगी और भीड़-भाड़ नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।
स्पेशल ट्रेनों का विवरण (हापुड़ पर ठहराव)
* किशनगंज–अमृतसर (स्पेशल 05734)
संचालन का आरंभ 2 अक्टूबर से हुआ है और यह 13 नवंबर तक हर गुरुवार को चलेगी। इस मार्ग की ट्रेन के हापुड़ पहुंचने और ठहरने का शेड्यूल स्थानीय समय के अनुसार जारी किया गया है — हापुड़ पर इसे दोनो मिनट का अल्प ठहराव मिलेगा। (वापसी सूची में जोगबनी से चलने वाली सेवाओं के साथ भी हापुड़ रूट शामिल है।)
* दिल्ली–सीतामढ़ी (त्योहार स्पेशल)
यह सेवा 27 नवंबर तक हर गुरुवार को चलेगी। हापुड़ स्टेशन पर इस ट्रेन को लगभग आधी रात 12:48 बजे ठहराव मिलेगा। सीतामढ़ी से वापसी ट्रेन हर शुक्रवार निकलती है और हापुड़ में शनिवार रात्रि 10:23 बजे पहुंचती है; दोनों दिशाओं में हापुड़ पर छोटा ठहराव रहेगा।
* नई दिल्ली–गोरखपुर (त्योहार स्पेशल)
यह स्पेशल ट्रेन 3 अक्टूबर से 28 नवंबर तक हर शुक्रवार को चलाई जा रही है। हापुड़ में इस ट्रेन का आगमन दोपहर 3:32 बजे का शेड्यूल है। गोरखपुर से वापसी के बाद यह ट्रेन शनिवार रात्रि 9:08 बजे हापुड़ पहुंचती है।
(नोट: रेलवे की ओर से जारी शेड्यूल में कुछ सेवाओं के दिन/समय सीमित अवधि के लिए हैं — यात्रियों से अनुरोध है कि टिकट बुक करने व यात्रा से पहले नवीनतम टाइमिंग रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या स्टेशन सूचना काउंटर से अवश्य जाँच लें।)
रेलवे अधिकारी का बयान
मुरादाबाद रेलमंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने कहा, “त्योहारों में घर लौटने वाले यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। हापुड़ स्टेशन पर एक और ट्रेन को ठहराव मिलने से यात्रियों को सीट मिलने में मदद मिलेगी और यात्रा में कुछ हद तक सहूलियत होगी।”
यात्री सलाह
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे भीड़-भाड़ वाले दिनों में अग्रिम बुकिंग कर लें, समय से स्टेशन पहुंचें और यात्रा से पहले रियल‑टाइम पते व प्लेटफार्म की जानकारी स्टेशन सूचना से सुनिश्चित कर लें।
.jpg)

.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin