Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

तेज़ बुखार और खांसी से परेशान लोग, OPD में भीड़ बढ़ी


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़ — बदलते मौसम के साथ हापुड़ में वायरल बुखार के मरीजों की संख्या में तेज इजाफा हुआ है। जिले के सरकारी व निजी अस्पतालों की ओपीडी में रोजाना वायरल लक्षणों वाले ३० से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। डॉक्टरों के अनुसार अनेक मामलों में बुखार और खांसी कई दिन जकड़े रहने की शिकायत सामने आ रही है।

बीमारी का स्वरूप बदलता दिखा

चिकित्सकीय निरीक्षण में यह बात उभरकर आई है कि यह केवल साधारण सर्दी-जुकाम नहीं है — कुछ मरीजों में डेंगू व मलेरिया जैसे लक्षण भी नज़र आ रहे हैं, हालांकि संबंधित लैब रिपोर्ट इन बीमारियों की पुष्टिकरण नहीं कर रही। चिकित्सक मानते हैं कि मौजूदा मौसम में वायरल संक्रमण का स्वरूप बदल गया है, इसलिए लक्षण भी पहले से अलग अनुभव हो रहे हैं।

लक्षण और रिकवरी का समय

रोगी प्राय: तेज बुखार, गले में दर्द, लगातार खांसी, पूरे शरीर में दर्द, सिरदर्द, थकान और श्वास में कठिनाई की शिकायत कर रहे हैं। स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि इलाज मिलने पर अधिकांश मरीज 7 से 10 दिनों के भीतर सुधर रहे हैं, लेकिन इलाज में देरी या लापरवाही करने वाले लोगों को जटिलताएँ अधिक देखने को मिल रही हैं।

बच्चों पर खास असर

अभिलेखों के मुताबिक सबसे अधिक प्रभावित वर्ग बच्चे हैं। चिकित्सकों ने बाहर का अनियंत्रित भोजन और एसी में लम्बे समय तक रहने को बच्चों में रोगग्रस्तता बढ़ने के संभावित कारणों के रूप में बताया है।

अस्पतालों की तैयारियाँ

जिला अस्पताल व सीएचसी में आवश्यक दवाइयाँ उपलब्ध हैं और गंभीर स्थिति वालों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। स्थानीय फिजिशियन ने कहा कि मरीजों की संख्या सामान्य दिनों की तुलना में काफी बढ़ी है और वे हर मरीज का समय रहते इलाज सुनिश्चित कर रहे हैं।

अस्पताल का संदेश और सुझाव

स्वास्थ्य अधिकारियों ने नागरिकों से आग्रह किया है कि बुखार या तेज खांसी के लक्षण दिखते ही नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से परामर्श लें, खुद से नशीले/अनावश्यक दवाओं का सेवन न करें और जरूरत पड़ने पर तुरंत जांच कराएं। साथ ही, हाथ धोने, साफ-सफाई और पर्याप्त विश्राम को अनदेखा न करें।