Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

पति पर दूसरी शादी और मारपीट का आरोप, महिला ने थाने में दी तहरीर


HALCHAL INDIA NEWS

सिंभावली। गांव बैठ की रहने वाली एक महिला ने अपने पति और उसके साथियों पर दूसरी शादी करने, घरेलू उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

महिला का आरोप है कि उसका निकाह गांव के ही रहने वाले इसरार के साथ हुआ था। कुछ समय पूर्व पति ने बिना जानकारी दिए किसी अन्य महिला से शादी कर ली और इसके बाद से उसे लगातार परेशान किया जाने लगा।

पीड़िता का कहना है कि वह अपने बच्चों के साथ गांव के ही दूसरे मकान में रह रही है। 25 सितंबर की शाम उसका पति इसरार, अपने साथियों कलवा, गफ्फार, शाहबाज, सुफियान और रईस के साथ वहां पहुंचा और घर में घुसते ही गाली-गलौज व मारपीट शुरू कर दी।

पड़ोसी को भी नहीं बख्शा

महिला के अनुसार, शोर-शराबा सुनकर पड़ोसी नदीम और उनके पिता बाकर बीच-बचाव करने पहुंचे, लेकिन आरोपियों ने उन पर भी हमला बोल दिया। झगड़े में नदीम की एक अंगुली टूट गई, जबकि बाकर गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े।

मारपीट के बाद आरोपियों ने महिला को जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज की

मामले की पुष्टि करते हुए सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर सभी आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी पक्ष की तलाश जारी है।