HALCHAL INDIA NEWS
धौलाना। नोएडा एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) और धौलाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बुधवार देर रात शेखपुर खिचरा निवासी एक संदिग्ध विदेशी नागरिक को हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सय्यद हुसैन (मूलतः म्यांमार के माउंग्ड जिला के रोग्मुगुना गाँव) के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार खुफिया इनपुट मिलने पर टीम ने बिलाल मस्जिद के पास एक किराये के मकान पर छापा मारा, जहाँ आरोपी छिपकर रह रहा था। मौके से कई जाली पहचान पत्र, संदिग्ध कागजात व एक मोबाइल फोन मिला है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अवैध रूप से देश में रह रहा था और पहचान छिपाने के लिए नकली दस्तावेजों का उपयोग करता था।
मेरठ के पते पर बना आधार मिला
जांच में सामने आया कि आरोपी के पास एक आधार कार्ड भी था जो मेरठ के जाहिदपुरा इलाके का बताया गया है। पुलिस यह पता लगा रही है कि यह दस्तावेज किस माध्यम से और किसने बनवाया था। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि वह इस इलाके में कितने समय से रह रहा था।
मजदूरी कर गुज़ारा, मकान मालिक से भी होगी पूछताछ
पुलिस ने बताया कि आरोपी स्थानीय स्तर पर मजदूर और बेलदार का काम करता था। मामले की तफ्तीश में मकान मालिक और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जाएगी ताकि यह स्पष्ट हो सके कि उसने किस तरह छिपकर रहना संभव किया।
सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में मामले की गहन जांच
सीओ पिलखुवा अनीता चौहान के मुताबिक नोएडा एटीएस को खुफिया सूचनाएं मिली थीं, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई। गिरफ्तार के खिलाफ विदेशी कानून व संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने कहा है कि ऐसे और भी संदिग्धों के होने की आशंका है और पूरे क्षेत्र में तलाशी व तथ्य जांच जारी है।
Social Plugin