HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। करवाचौथ का पर्व भले कुछ दिन दूर हो, लेकिन बाजारों में इसकी आहट अभी से महसूस की जाने लगी है। सुहागिनों के इस विशेष पर्व को लेकर शहर के प्रमुख बाजार सज चुके हैं। चूड़ियों, श्रृंगार सामान और पूजन थालियों की दुकानों पर महिलाओं की अच्छी-खासी भीड़ देखी जा रही है।
त्योहारी मौसम में वैसे भी बाजारों की रफ्तार तेज हो जाती है। नवरात्र और दशहरा बीतते ही अब महिलाओं का ध्यान करवाचौथ की तैयारियों की ओर मुड़ गया है। इस बार यह पर्व 10 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस दिन सुहागिनें दिनभर उपवास रखकर पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं।
सबसे अधिक मांग श्रृंगार और चूड़ियों की
शहर के गोल मार्केट, कोठी गेट, चंडी रोड, और आस-पास के बाजारों में इन दिनों करवाचौथ से जुड़ा सामान खूब बिक रहा है। खासकर अमेरिकन डायमंड सेट, राजस्थानी चूड़ा, गोल्ड पॉलिश चूड़ियाँ, फैंसी करवे, पूजा की थालियाँ और सोलह श्रृंगार का सामान खूब बिक रहा है।
दुकानदारों के अनुसार, इस बार खास डिजाइन की चूड़ियों और थालियों की मांग बढ़ी है। महिलाओं को फैंसी और ट्रेंडी आइटम्स खूब लुभा रहे हैं।
कीमतों में इजाफा, फिर भी खरीदार उत्साहित
कोठी गेट स्थित एक सौंदर्य प्रसाधन विक्रेता शुभम गोयल ने बताया कि इस साल मेकअप और ब्यूटी प्रोडक्ट्स की कीमतों में 15 से 20 फीसदी तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि, ग्राहकों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है। जीएसटी में कटौती होने के बावजूद लागत अधिक होने से दामों में राहत नहीं मिल पाई है।
ऑनलाइन शॉपिंग का दिखा हल्का असर
कुछ दुकानदारों का कहना है कि ऑनलाइन खरीदारी की वजह से बाजार में शुरुआती दिनों में थोड़ी सुस्ती देखी गई, मगर जैसे-जैसे पर्व करीब आ रहा है, वैसे-वैसे बाजारों की रौनक भी बढ़ती जा रही है।
क्या हैं मौजूदा दाम:
* अमेरिकन डायमंड चूड़ा : ₹500 से ₹3000
* राजस्थानी चूड़ा : ₹300 से ₹1500
* गोल्ड पॉलिश चूड़ा (1 ग्राम) : ₹2500 से शुरू
* फैंसी पूजा थालियाँ : ₹200 से ₹1000 तक
💬 महिलाओं में उत्साह
करवाचौथ को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। वे न सिर्फ बाजारों में सजावटी सामान खरीद रही हैं, बल्कि ब्यूटी पार्लरों में भी पहले से ही अपॉइंटमेंट बुक करवा रही हैं।
स्थानीय निवासी नीलम शर्मा बताती हैं, “करवाचौथ सिर्फ व्रत का नहीं, बल्कि प्यार और आस्था का पर्व है। इसलिए साज-सज्जा में कोई कमी नहीं छोड़ते।”
Social Plugin