HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़: जिले में निवेश और रोजगार बढ़ाने के लिए शासन द्वारा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 5.0 आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर हापुड़ को कुल 7,000 करोड़ रुपये के निवेश लक्ष्य से जोड़ा गया है।
अब तक 17 उद्योगों ने लगभग 750 करोड़ रुपये के प्रस्ताव प्रस्तुत किए हैं और इन पर एमओयू पर हस्ताक्षर भी हो चुके हैं। इसके अलावा दो बड़े हाउसिंग प्रोजेक्ट, जिनकी कुल लागत लगभग 1,300 करोड़ रुपये है, को शामिल करने के लिए चर्चाएँ चल रही हैं।
उद्योग विभाग के अनुसार, इस कार्यक्रम में नए उद्योग लगाने के साथ-साथ पहले से स्थापित उद्योगों की समस्याओं और बाधाओं पर भी चर्चा होगी। इसका मकसद निवेशकों के लिए सुविधाजनक माहौल तैयार करना और रोजगार के अवसर बढ़ाना है।
जिले में प्रस्तावित उद्योगों में धौलाना में 50 करोड़ रुपये का प्लेज पार्क, जरोठी में दूध डेयरी, 250 करोड़ रुपये का रिलायंस सीएनजी प्रोजेक्ट और अन्य 17 छोटी इकाइयां शामिल हैं। इन परियोजनाओं के शुरू होने से लगभग 1,000 लोगों को रोजगार मिलने का अनुमान है।
एम एंड एम कंपनी के दो हाउसिंग प्रोजेक्ट, जिनमें 1,300 करोड़ रुपये का निवेश है, को शामिल करने के लिए वार्ता जारी है। अधिकारी उम्मीद जताते हैं कि इस सप्ताह एमओयू पर हस्ताक्षर हो जाएंगे।
उपायुक्त उद्योग खुशबू सिंह ने बताया कि अब तक मिले निवेश प्रस्तावों से जिले में रोजगार और विकास के अवसर बढ़ेंगे और अन्य प्रस्तावों पर भी बातचीत जारी है।


.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin