HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। यूपी बोर्ड परीक्षा की समय सारिणी जारी होने के बाद छात्रों ने अपनी तैयारी अंतिम रूप देने में तेजी लगा दी है। इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मॉडल पेपर वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। इससे परीक्षार्थियों को परीक्षा के प्रारूप और प्रश्नों के प्रकार को समझने में मदद मिलेगी।
परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की जानकारी भी बोर्ड ने जारी कर दी है।
17 नवंबर को आधारभूत सूचनाओं और जियो लोकेशन का सत्यापन डीएम द्वारा गठित तहसील स्तरीय समिति ने कर लिया है।
डीआईओएस डॉ. श्वेता पूठिया ने बताया कि परीक्षाओं की तैयारियां पूरी गति से चल रही हैं और छात्रों की सुविधा के लिए वेबसाइट पर मॉडल पेपर उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे इस सुविधा का लाभ उठाकर अपनी तैयारी मजबूत करें।


.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin