HALCHAL INDIA NEWS
बाबूगढ़। नूरपुर गांव में रविवार रात हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो तमंचे और कारतूस भी बरामद हुए हैं। पुलिस अन्य शामिल आरोपियों की तलाश में लगातार कार्रवाई कर रही है।
घटना की जानकारी गांव निवासी सुंदर ने दी। उन्होंने बताया कि उनके बेटे अमन को बुग्गी में ले जाते समय अर्पित ने ट्रैक्टर हटाने के विवाद के चलते हमला किया था।
रात करीब साढ़े आठ बजे, संजय, अर्पित, श्रवण, प्रेमपाल, अक्षय, अमित और भूरे ने उनके चचेरे भाई जगदीश को घेरकर मारपीट की। जब उनके बेटे और कुछ अन्य ग्रामीण मदद को आए, तो आरोपियों ने अपने मकान की छत से लाइसेंसी और अवैध हथियारों से फायरिंग की। इस हमले में आठ लोग घायल हुए।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी हैं पिन्नू उर्फ प्रेमपाल और संजय। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin