Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस में तोड़फोड़ व फायरिंग: चार आरोपी गिरफ्तार


HALHAL INDIA NEWS

गढ़मुक्तेश्वर। राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक निजी बस में तोड़फोड़ और बस चालक पर फायरिंग करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की तलाश अभी जारी है।

सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि गांव बदरखा के निवासी शाहिद ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि पांच नवंबर की रात सरूरपुर गांव के पास कुछ युवकों ने उनकी बस को रोककर तोड़फोड़ की और चालक के पास नकदी भी लूट ली। विरोध करने पर आरोपियों ने बस चालक और शाहिद पर फायरिंग की।

सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की मदद से पुलिस ने आरोपियों की पहचान की। मंगलवार को साजिद, इमरान, शहबाज और अरबाज को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को अदालत में पेश कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।