HALCHAL INDIA NEWS
पिलखुवा। सर्वोदयनगर में शुक्रवार दोपहर अचानक एक सांड़ उग्र हो गया और हाईवे किनारे मौजूद लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ ही पलों में इलाके में भगदड़ मच गई। घटना में सात लोग घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
घायल होने वालों के नाम
हमले में
-
सतपाल सैनी
-
प्रेमवती
-
रवि सैनी
-
मामकौर
-
राजपाल
-
अशोक
-
सुरेंद्र
को चोटें आईं। कई लोगों को हाथ, पैर और पीठ में खरोंच व गंभीर चोट का सामना करना पड़ा।
बेसहारा पशुओं से बढ़ रही परेशानी
रिहायशी क्षेत्रों और हाईवे के पास आवारा गोवंश के घूमने से स्थानीय लोग लंबे समय से परेशान हैं। निवासियों का कहना है कि समय पर कार्रवाई होती तो कई लोग घायल होने से बच सकते थे।
नगर पालिका की कार्रवाई
अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम भेज दी गई थी। सांड़ को पकड़कर शेल्टर होम भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए व्यवस्था मजबूत की जा रही है।


.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin