HALCHAL INDIA NEWS
बैंक खाते की जानकारी लेकर ऑनलाइन ठगी का मामला
हापुड़।
पिलखुवा क्षेत्र के गांव पीपलाबंदपुर निवासी बिजेंद्र सिंह के बैंक खाते से साइबर ठगों ने 9.72 लाख रुपये निकाल लिए। खाते से पैसे निकलने का संदेश आने के बाद उन्हें ठगी का पता चला। साइबर क्राइम पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है।
बिजेंद्र सिंह ने बताया कि 23 दिसंबर 2025 को उनके मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात कॉल आई। फोन करने वाले ने उन्हें झांसा देकर खाते की जरूरी जानकारी हासिल कर ली। इसके बाद ठगों ने उनके खाते से बड़ी रकम निकाल ली।
पैसे निकलने की जानकारी पाकर बिजेंद्र ने बैंक अधिकारियों को सूचित किया। बैंक ने खाते को अस्थायी रूप से होल्ड कर दिया। इसके बाद उन्होंने साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि मोबाइल नंबरों और अन्य सुरागों के आधार पर पुलिस ठगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।




.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin