Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

नारंगी-लाल जर्दी वाले अंडों से हंगामा


HALCHAL INDIA NEWS

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच

हापुड़। 

पुराना बाजार से खरीदे गए अंडों की जर्दी घर पर उबालने पर नारंगी और लाल रंग की निकलने से विवाद खड़ा हो गया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने जांच शुरू कर दी है।

मोहल्ला नूरबफान गंज निवासी हैदर अली ने बच्चों के लिए 12 अंडे खरीदे थे। घर पर उबालने पर अंडों की जर्दी पीली नहीं बल्कि गहरे लाल-नारंगी रंग की निकली। इसके बाद उन्होंने दुकान पर जाकर शिकायत की और अंडों की गुणवत्ता पर सवाल उठाए।

स्थानीय लोगों ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। खाद्य विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच टीम भेजी। सहायक आयुक्त द्वितीय सुनील कुमार ने बताया कि अधिकारी आरपी गुप्ता को मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।