HALCHAL INDIA NEWS
कर्मचारियों में नाराजगी, गोपनीयता पर उठ रहे सवाल
हापुड़।
नगर पालिका में अधिकारियों और कर्मचारियों के कक्षों में वाइस सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर विवाद गहराया है। कर निर्धारण अधिकारी एससी भारतीय ने आरोप लगाया कि उनके कार्यालय में भी कैमरा लगाया गया है, जिससे गोपनीय कामकाज प्रभावित हो रहा है। इस नाराजगी के चलते उन्होंने अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा को एक माह के अवकाश के लिए पत्र दिया है।
पालिका के कर्मचारियों और अधिकारियों का कहना है कि कैमरों से उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है, जिससे कार्यालय की गोपनीयता प्रभावित होती है।
पालिकाध्यक्ष देवी ने बताया कि उन्हें मामले की पूरी जानकारी नहीं है और इसे लेकर जांच कराई जाएगी। अधिशासी अधिकारी ने भी पुष्टि की कि मामले की जांच जारी है और संबंधित अधिकारी से वार्ता की जाएगी।




.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin