Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

तेज हवाओं संग बारिश से बढ़ी ठंड, तापमान में पांच डिग्री की गिरावट


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

बीते कई दिनों से सुबह की धूप के कारण ठंड से कुछ राहत महसूस की जा रही थी, लेकिन शुक्रवार को मौसम ने अचानक करवट ले ली। तड़के से ही तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश शुरू हो गई, जो दिनभर रुक-रुक कर जारी रही।

बारिश और ठंडी हवाओं के चलते अधिकतम तापमान में करीब पांच डिग्री की गिरावट दर्ज की गई और यह घटकर 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया। मौसम में आई इस ठंडक से लोगों को एक बार फिर सर्दी का एहसास होने लगा है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। बदले हुए मौसम का असर फसलों पर भी देखने को मिला है। जहां आलू की फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका है, वहीं गेहूं की फसल के लिए यह मौसम लाभकारी माना जा रहा है।

मौसम वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि पूर्वी दिशा से चल रही ठंडी हवाओं के कारण ठंड बढ़ी है। उनका कहना है कि आने वाले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट हो सकती है, जिससे सर्दी का असर और तेज होगा।