Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

नाबालिग से दुष्कर्म मामले में बाबूगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, नामजद आरोपी गिरफ्तार


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

जनपद में अपराध नियंत्रण और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना बाबूगढ़ पुलिस को अहम सफलता मिली है। पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाकर दुष्कर्म करने के मामले में वांछित एवं नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर राहत की भावना देखी जा रही है। 

पुलिस के अनुसार थाना बाबूगढ़ में दर्ज मुकदमा बीएनएस एवं 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत वांछित अभियुक्त को ग्राम कनिया कल्याणपुर के पास स्थित रेलवे फाटक के समीप से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना और सघन चेकिंग के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया।

 

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सोयब पुत्र अनीस निवासी ग्राम गोहरा आलमगीरपुर थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड़ के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आवश्यक पूछताछ शुरू कर दी है और मामले में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। 

थाना प्रभारी का कहना है कि नाबालिगों के खिलाफ अपराध करने वालों के प्रति पुलिस की नीति जीरो टॉलरेंस की है। ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई कर दोषियों को सख्त सजा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। इस गिरफ्तारी से अपराधियों में खौफ और आमजन में सुरक्षा का भरोसा मजबूत हुआ है।