HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
पुलिस उपमहानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन शस्त्र अभियान के तहत थाना बाबूगढ़ पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम ने पुराने हाइवे से रसूलपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर संदिग्ध अवस्था में घूम रहे युवक को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
थाना प्रभारी के अनुसार, अपराध पर अंकुश लगाने और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से नियमित चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान आरोपी की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए उसे रोका गया। तलाशी में 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस मिलने पर पुलिस ने तत्काल उसे हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सनी पुत्र श्री भोले निवासी बिजली घर के सामने वाली गली, ग्राम फतेहपुर कुचेसर रोड चौपला, थाना बाबूगढ़, जनपद हापुड़ के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना बाबूगढ़ में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि ऑपरेशन शस्त्र अभियान के तहत अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। पुलिस की इस सफलता से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूती मिली है और असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा है।
.jpg)


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin